PATNA : राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा हाल के दिनों में गया जं० और डिहरी ऑन-सोन स्टेशन पर भारी मात्रा मे गांजा का खेप बरामद किया गया। साथ ही इसके साथ अवैध कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी कांड को पता करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था। बताया जा रहा है कि दिनांक- 14.05.23 को टीम,को यह पता चला कि गाँजा का अवैध कारोबारियों का एक दो सदस्यीय दस्ता उड़ीसा के है।
सुचना के अनुसार वह खुर्दा रोड से पुरूषोतम एक्स० से डिहरी ऑन-सोन ट्रोली बैग में गाँजा लेकर आने वाले है। इस सूचना के आधार पर रेल पुलिस उपाधीक्षक गया के नेतृत्व में रेल पुलिस निरीक्षक गया, एवं रेल थानाध्यक्ष, गया तथा सशस्त्र बल के साथ गया स्टेशन पर दिन 13:23 बजे गाड़ी संख्या – 12801/अप पुरुषोतम एक्स० के एसी कोच में सघन तलाशी करने लगे।
इसी बीच ट्रेन खुल गयी तो टीम द्वारा चलती ट्रेन में बी-3 के गेट पर एक युवक को देखाजिसके बाद तलाशी शुरु कर दी गई। तलासी के क्रम में इसके ट्रोली बैग से 28 किलो गांजा बरामद हुआ। जब उससे पुछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसका फुफेरा भाई बी-5 में है। उसके पास भी ट्रोली बैग है जिसमें गाँजा है। इस पुरे मामले में दो युवक पकड़े गए है। जिनका नाम विपुल चन्द्र पाण्डेय उम्र 19 वर्ष और दूसरा दिपक पाठक उम्र-20 वर्ष बताया जा रहा है।
बता दें ये दोनो युवक आरा में एक कोचिंग में पढ़ने जाते थे। वही इनकी मुलाकात रमेश उर्फ विवेक सावन है। विवेक सावन ने दोनो लड़को को कहा की अगर तुम्हे पुरी (उड़िसा) घुमना है तो मै तुम्हे इसका खर्चा दुंगा बदले में तुमलोगो को पुरी (उड़िसा) से डिहरी ऑन-सोन (बिहार) मेरा सामान लाना होगा। इस पर दोनो लड़के तैयार हो गये। दिनांक- 10.05.23 को सासाराम से पुरी पुरुषोतम एक्स0 से ही दोनो चले गये।
पुरी घुमने के बाद इन्हे खुर्दा रोड में राहुल नाम का एक युवक से मिला जिसके जरिये विवेक सावन, राहुल, एवं दोनो लड़के सभी आपस में ओडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बातचीत कर लिए उसके बाद राहुल दोनो लड़को को दो 02 ट्रोली बैग एवं एसी-3 का दो टिकट दोनो लड़को को दे दिए। एक का टिकट बी-3 में एवं दुसरे का टिकट बी-5 में था। दोनो का टिकट पुरी से गोमो स्टेशन तक का ही था। परंतु इन्हे डिहरी स्टेशन उतरना था ।
वहीं गोमो के बाद ये लोग मैनज कर के एसी कोच में ही रह गये डिहरी ऑन-सोन उतरने के बाद बस स्टैड जाकर इन्हें आडियो कान्फ्रेंस के द्वारा ही रमेश उर्फ विवेक सावन से बात करना था उसके बाद उन्हे प्रति ब्यक्ति 20 हजार रूपय दिया जाना था ।इनके द्वारा बताया गया कि राहुल एवं विवेक उर्फ सावन का नेटर्वक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में फैला है। तथा इनके अन्दर काफी सारे लोग इस काम को करते है। NDPS ACT दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट