द एचडी न्यूज डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में आज जनता दरबार लगाया गया है. इस आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान किया. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बहुत सारे कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं.
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून सख्ती से लागू हो इसके लिए हम लोग लगातार तत्पर हैं, साथ ही लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं. बिहार सरकार की तरफ से लगातार जिलों में समीक्षा की जा रही है. साथ ही सरकार की तरफ से हर बिंदु बिंदु पर जांच करा रही है. सरकार की ओर से हर बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन की तरफ से वाहन सख्ती पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर जिलों का यात्रा करेंगे तो हमलोग हर तमाम चीजों को हर बिंदुओं पर रखेंगे.
मंत्री ने कहा कि हमने जिलों को भी अलर्ट पर रखा है. क्योंकि नए साल में लोग शराब का सेवन ज्यादा करते हैं. क्योंकि न्यू ईयर को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहती है. खासतौर पर पुलिस नए साल के लिए खास नजर बनाई हुई है. नए साल के लिए अलर्ट जारी कर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर शराब पीते पकड़े गए तो जेल जरूर जाएंगे. इन सब तमाम जानकारी आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम में लोगों के साथ साझा किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट