PATNA: आज पीएमआई राजपाकर में तीसरा दिन हड़ताल होने को चला है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई मिलने नहीं आया हैं और नहीं कोई सूचना दी जा रही है। ये गूंगी बहरी सरकार को हमलोग पैरामेडिकल छात्र के साथ क्यू इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। जिसको अस्पताल के रीड का हड्डी कहा जाता हैं पैरामेडिकल छात्र को आज
हमलोग को सड़क पर उतर कर छोड़ दिया है। हमलोगों का दाखिला 2021-22 के सत्र के लिए हुआ था।
मगर आज तक कोई क्लास नहीं चला है ना कोई लैव की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं न तो किसी फैक्लेटी ने न किसी डिमॉन्सट्रेटर ने या फिर HOD ने किसी चीज की सुविधा दी गई है। अगर सरकार के पास पढ़ाने की सुविधा नहीं था तो इस सत्र को शुरू करने की क्या आवश्यकाता थी। क्यू हमलोगो का भविष्य खराब किया जा रहा है। हड़ताली छात्रों ने बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है।
इसके साथ ही 2020 बैच का 1St year and 2018 बैच का 2nd year का अभी तक result प्रकाशित नहीं हुआ है। 1500 प्रति महिना स्टाईपेंड सितंबर में लागू किया गया जो अभी तक हमलोगो को नहीं दिया जा रहा है। बोला गया था कि पैरामेडिकल काउंसिल का गठन होना हैं अभी तक नहीं हुआ।
हम राजापाकर PMI के सभी स्टुडेंट 2 दिन के अंडर कोई नोटिस या हमसे मिलने नहीं आए तो हमलोग अनशन पर बैठने जा रहे हैं। हमलोग को अगर इस अनशन पर कुछ होता हैं इनका जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और सूबे बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार होगें।
तीसरे दिन हड़ताली छात्रों में संदीप कुमार, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार, अभिमन्यु कुमार, राहुल कुमार सोनम कुमारी, मोती कुमारी, अंशिका कुमारी, उज्जवल कुमार, ब्रजेश कुमार, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार के साथ समस्त परामैडिकल छात्रगण ने ये मांग की है। आज पूर्व विधायक अचुत्यानंद सिंह राजापाकर महनार विधानसभा वैशाली हम पीड़ित छात्रों का दर्द सुनने आएं । हमलोग से मिलने आए और उन्होंने बोला आप लोगो की मांगों को सरकार से दिलवाने का कोशिश करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट