SULTANGANJ: सरकार गठबंधन तोड़कर नई रणनीति तय करने में व्यस्त है इधर बिहार में विकास के साथ बाढ़ पीड़ित राहत के लिए भटक रहे हैं। मामला भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड के गनगनियां पंचायत की है। जहां वार्ड 8 के दास टोला एंव तांती टोला मे गंगा के जल स्तर बढने पर बाढ के पानी से 15 सौ घर बाढ़ से प्रभावित है।
दस दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है। दास टोला के वार्ड पार्षद श्रवण कुमार एंव ग्रामीण आशा देवी, तेतरी देवी, मनीष कुमार,पिंटू कुमार, अंजनी देवी ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने पर दस दिनों से बाढ के चपेट में हैं। लेकिन सरकारी सुविधाएं अबतक नहीं मिली हैं।
मुखिया रजनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल को दुरभाष पर बातचीत करने पर भी मिलने नहीं पहुचे हैं । उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल द्वारा एक सरकारी नाव की व्यवस्था की गई हैं। हम लोगों को रहने एंव खाने पिने मे काफी परेशानी हो रही हैं। घर में कोई बीमार पड जाता हैं तो डॉक्टर नहीं पहुच पाते हैं।
किसी तरह नाव पर बैठाकर इलाज के लिए ले जाना पड़ता हैं। इसलिये एक बांध की जरूरत हैं। ऐक ऐसी सड़क की आवश्यकता है जो जिला मुख्यालय से जुड़ सके । इसके लिये सरकार एंव विधायक सहित जिला प्रशासन से स्थानीय पदाधिकारियों से मांग की गई। इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट