द एचडी न्यूज डेस्क : कोटा में फंसे छात्रों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्वीट किया है. कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार से आग्रह कर रहे हैं. एक बार फिर तेजस्वी ने बिहार के सीएम से इजाजत मांगी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार सरकार अगर छात्रों को वापस बुलाने में असमर्थ और असहाय है तो कोटा से छात्रों को लाने की हमें इजाजत दी जाए.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी से पुन: आग्रह है अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दीजिए हम लेकर आएंगे. सर्वविदित है भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमे शर्म की क्या बात है?ख़ाली ख़बरों की सर्जरी करने से छात्र और मज़दूर वापस नहीं आएंगे.
तेजस्वी ने अगले ट्वीट में लिखा है कि 10 राज्यों ने अपने 25 हज़ार छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है लेकिन नीतीश जी को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या दिक्कत है? क्या सिर्फ़ नीतीश जी को छोड़ बाक़ी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेशवासियों की बेहद फ़िक्र है, नहीं है अथवा वो ज़्यादा विवेकशील है?