रांची : झारखंड की राजधानी रांच में 27 तारीख को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए अंधाधुंध गोलीबारी से पूरा शहर मे आतंक मच गया. गैंगवार के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशासन के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में यह ऐलान किया गया कि 24 घंटे के भीतर मोराबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेले और दूसरे तरह के दुकाने हटा दिया जाए.
सीएम हेमंत ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर दुकानदार अपनी दुकानें नहीं हटाए तो उन पर पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ साथ नगर निगम द्वारा जेसीबी और अन्य गाड़ी मोराबादी मैदान में रखे गया है ताकि अगर दुकान ना हटने पर उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
आपको बता दें कि इस बैठक मैं 144 धारा लगाने को लेकर भी बात की गई. यह ऐलान किया गया कि शाम छह बजे के बाद मोराबादी मैदान में चार से अधिक व्यक्ति एक साथ नहीं घूम सकेंगे. दुकानदार संघ के लोग मेयर आशा लकड़ा के आवास में जाकर बातचीत की. दुकानदारों को मेयर आशा लकरा ने आश्वासन दी की दुकानें बंद ना हो इस पर बैठक किया जा रहा है. फिलहाल दुकानदार संघ के लोगों ने अपने दुकानदार साथ ही लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर प्रशासन और नगर निगम उनकी बात नहीं मानी तो वह आंदोलन पर उतरेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट