SULTANGANJ: भागलपुर जिले के सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण महेशी पंचायत के कल्याणपुर एंव मोतीचक दियरा क्षेत्र के दो हजार लोग बाढ से प्रभावित हैं।
बाढ़ आने से महेशी पंचायत के वार्ड 5 के सदस्य कालीचरण मंडल ने बताया कि सभी वार्ड सदस्य एंव मुखिया एंव ग्रामीण का हस्ताक्षर सहित पिटिशन देकर अंचलाधिकारी शंभुशरण राय को आवेदन देकर अवगत कराये हैं।
गंगा का जल स्तर बढ़ने से कल्याणपुर , मोतीचक दियरा क्षेत्र में सभी फसल नष्ट हो गये हैं।साथ ही गांव के लोग पानी से घिरे होने पर घरों में पानी आ जाने से गांव के कल्यापुर एंव मोतीचक के मध्य. विघालय मे रह कर गुजर बसर कर रहे हैं।
सरकारी सहायता नहीं मिलने से दो दिन से किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे। इसके लिए अंचलाधिकारी महोदय को लिखित आवेदन देकर सरकारी सहायता एंव राहत सामाग्री की मांग किये हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट