द एचडी न्यूज डेस्क : सूबे में लगभग पांच सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है. बिहार में शराबबंदी है परंतु आए दिनों सरकार के दावों की धज्जियां उड़ रही हैं. बिहार सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे नेता एवं पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से बिहार में धड़ल्ले से शराब बिक रहा है.
फर्क बस इतना है कि जो सामान कल ₹100 में मिलता था, आज वही ₹500 का हो गया है. आज फिर ऐसा ही एक वाक्या सामने आ रहा है जिसमें आप बिहार भाजपा के झंझारपुर जिला अध्यक्ष को पार्टी कार्यालय में ही बैठकर शराब पीते देख सकते हैं. जिला अध्यक्ष जी कुर्सी टेबल पर बैठे हैं और सामने चखना और शराब परोसा जा रहा है.
अध्यक्ष जी एक हाथ से सिगरेट फूटते हुए शराब का मजा ले रहे हैं. हां बैकग्राउंड में नेताजी को म्यूजिक भी पसंद है. इस वीडियो के वायरल होने से बिहार में शराबबंदी का संकल्प बस एक ढकोसला दिखाई पड़ता है. देखना महत्वपूर्ण होगा कि स्थानीय प्रशासन और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी इस पर क्या एक्शन लेती है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट