द एचडी न्यूज डेस्क : अनलॉक-1 का आज पहला दिन है. आज से सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय खुल गए है. सार्वजनिक वाहन सड़कों पर दौड़ने लगी है. हालांकि कुछ शर्त के अनुसार से वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गई है. जिसको नहीं पालन करने पर कार्रवाई करने का भी सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है.
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर कई प्रकार की छूट दी गई है. रात के कर्फ्यू के समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. अनलॉक-1 में दुकानें रात के नौ बजे तक खुली रहेंगी. होटल,रेस्तरां आदि खोलने का भी आदेश दिया गया है.
उधर, बिहार सरकार ने कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. जिसका पालन करना सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है. गाइडलाइन में साफ तौर पर सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि उनको मास्क पहनना अनिवार्य होगा. दो कर्मचारी आमने सामने नहीं बैठेंगे. कर्मचारियों को आंख, नाक और मुंह छूने की मनाही रहेगी.
इसके अलावे सरकारी कार्यालयों में लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का उपयोग करने की सलाह दी गयी है. कार्यालयों में सेंट्रलाइज एसी का प्रयोग नहीं करना होगा. और सबसे बड़ी बात जो गाइडलाइन में निर्देश दिया गया है कि कर्मचारी ग्रुप में बैठकर लंच नहीं करेंगे.