द एचडी न्यूज डेस्क : गोपालगंज के खजूरबनी जहरीली शराबकांड में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 21 पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त होने वालों में तीन दारोगा, पांच जमादार और 13 सिपाही शामिल हैं जो अलग-अलग जिलों में पदस्थापित हैं.
जिन अधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है उसमें सब इंस्पेक्टर दिलकश कुमार सिंह सारण, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार मोतिहारी, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह सीवान, सब इंस्पेक्टर चंद्रिका राम सीवान, एएसआई मिथिलेश्वर सीवान, विनोद कुमार पांडेय सीवान, गुलाम मोहम्मद सारण, राज भरत प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर का नाम शामिल हैं.
गोपालगंज के नगर थाने के खजूरबनी में 2016 में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की जान चली गई थी. इसमें छह लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी. जिसके बाद इन कर्मियों पर विभागीय जांच शुरू की गई थी. जांच के बाद डीजीपी ने दोषी पाए गए पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त करने पर मुहर लगा दी.
बिहार में शराबबंदी के बाद यह पहला मामला था जहां 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद उसमें शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही थी. घटना के तुरंत बाद नगर थाना के सभी अफसर और जवान पर कार्रवाई की गई थी. उन्हें निलंबित कर दिया गया था. शुक्रवार को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.