द एचडी न्यूज डेस्क : देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद उनके भाई के भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी. राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी गई. साथ ही देश की एक महान हस्ती का आज अंत हो गया. उनके निधन से पूरे देश में गम का माहौल है.
जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कह दिया है. मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार हो रहा है. भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया.
शाम साढ़े छह बजे लता मंगेशकर को अंतिम संस्कार दी जाएगी. लता के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा परिवार पहुंचा था. राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी, सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज ठाकरे, शाहरुख खान, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत तमाम हस्तियां यहां मौजूद हैं. शिवाजी पार्क पर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.