PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं. इसके साथ ही सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने का जो वादा किया गया था, उसे काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस बीच बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें युवाओं की बहाली को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बता दें कि, आज शाम 4:30 मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इस बैठक में अन्य कई एजेंडों पर भी मुहर लगने की बात कही जा रही है.
बता दें कि, पिछले दिनों स्वास्थ्य कर्मियों उर्दू अनुवादकों को सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया था. जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इसके साथ ही नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने सरकार की जमकर सराहना भी की थी. जानकारी के मुताबिक, बिहार में विभिन्न पदों के लिए लगभग 20 लाख लोगों के लिए भर्तियां निकाली जाएगी. इसके साथ ही नौकरी पाने का बिहार के हर एक छात्र को मौका दिया जायेगा.
इस खबर के बाद एक बार फिर से बिहार सरकार में युवाओं नौकरी पाने की आस जगी है. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग की बैठक की गई थी. जिसमें शराब की चेन को तोड़ने के कारण उत्पादकों और सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी. इसके साथ ही अब बिहार सरकार एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गई है और एक के बाद एक कड़े आदेश दिए जा रहे हैं.