द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 को लेकर स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. समिति ने कहा कि STET की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रद्द हुए परीक्षा में दोबारा सम्मिलत होने के कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. इसके साथ पुनर्परीक्षा के लिए अलग से कोई आवेदन भी करने की आवश्यकता नहीं है.
समिति ने कहा है कि एसटीइटी की पुनर्परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होते ही परीक्षार्थियों को जानकारी दी जायेगी. परीक्षा में धांधली के आरोप पर बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 परीक्षा को रद्द किया था. परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुशंसा भेजी है. गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 28 जनवरी को ली गयी एसटीइटी परीक्षा शनिवार को रद्द कर दी है.
एसटीइटी पेपर-1 परीक्षा के लिए 1,81,738 लोगों ने फॉर्म था. वहीं पेपर-2 के लिए 65,503 लोगों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. 37,440 शिक्षकों की सीटों के लिए एसटीइटी परीक्षा आयोजित हुई थी.