नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ किसान लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी 12 करोड़ किसानों को अब अपना स्टेटस चेक करने के लिए पहले के मुकाबले दूसरी प्रक्रिया करनी होगी.
क्या हुआ है बदलाव
पहले किसान लाभार्थी पीएम किसान निधि स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल नंबर के जरिए एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते थे. इसके अलावा पीएम किसान निधि स्कीम के तहत किसानों के बैंक खाते में कितने पैसे जमा किए गए हैं इसका भी विवरण मिल जाता था. हालांकि अब इसमें बदलाव किया गया है और सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही किसान स्टेटस जान पाएंगे.
अब सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जो बड़ा बदलाव किया है उससे 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर असर पड़ेगा. अभी तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद मोबाइल नंबर के जरिए चेक कर सकते थे. अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये स्टेटस नहीं देख पाएंगे और उन्हें आधार नंबर के साथ कुछ अन्य डिटेल डालनी होंगी और तब वो योजना से बड़ी जानकारी ले सकते हैं.
क्यों किया गया है ये बदलाव
सरकार ने इस नियम में इसलिए बदलाव किया है क्योंकि अब तक पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना मोबाइल या अकाउंट नंबर डालकर अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता है लेकिन इसके चलते अन्य लोग भी सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए किसानों के किस्त के बारे में जानकारी हासिल कर लेते थे. इस आसान तरीके का दुरुपयोग भी होने की खबरें आईं जिसके बाद सरकार ने इसे सिर्फ आधार नंबर के जरिए पता करने की सुविधा दे दी है.
10वीं किस्त का खातों में आ चुका है पैसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपए एक जनवरी को ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. अब अगर किसान अपने खाते में पैसा आया है या नहीं इसका विवरण लेना चाहते हैं तो उन्हें ये प्रोसेस करना होगा.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. ये 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है और चार-चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में आती है. ये रकम सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाती है.