राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: कोरोना से खौफ के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। बोकारो के बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड 19 वार्ड से चार मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है। इनमें बोकारो के सबसे पहले महिला मरीज के एक ही परिवार के तीन मरीज भी शामिल हैं। इसमें आठ वर्ष और 15 वर्ष की बच्ची इस महामारी के ख़िलाफ़ जंग जीती है। कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अस्पताल से शनिवार को छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन द्वारा बच्चियों को टेडीबियर, खिलौने और जो दो मरीज थे, उनका गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया।
बता दें कि बोकारो की पहली मरीज का संबंध बांग्लादेश से जमात में शामिल होने बतायी जा रही थी। उसके बाद महिला को कोरोना से जंग जीतने के बाद परिवार के तीन सदस्यों के साथ जिला प्रशासन द्वारा बस से घर सकुशल भेजा गया। इस मौके पर जिले के उपायुक्त सहित सभी आला अधिकारी एवं बोकारो जनरल अस्पताल के भी अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे। सभी ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया और कोरोना से जंग जीतने वाले उन मरीजों की हौसला अफजाई की।