पटना ब्यूरो
पटना: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार के लिए कुछ सुकून की खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मामलों में बिहार तीसरे नंबर है। जबकि तमिलनाडु पहले नंबर पर है। देश के सात प्रमुख राज्यों में सिर्फ गुजरात को छोड़ अधिकांश राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 10 से ज्यादा है। बिहार में अब तक 346 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 56 ने कोरोना को पराजित कर दिया है। इस सूची में राजस्थान दूसरे नंबर पर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक कोरोना को पराजित करने के मामले में तमिलनाडु पहले नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना ने कुल 1885 लोगों को संक्रमित किया है। दूसरी ओर राजस्थान में 2185 लोग संक्रमित हुए हैं। तमिलनाडु के संक्रमित 1885 लोगों में से 1020 लोग कोरोना महामारी को पराजित करने में सफल रहे हैं। वहीं राजस्थान में अब 2185 में से 518 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। आंकड़ों की माने तो देश के दो राज्य गुजरात और महाराष्ट्र ऐसे हैं जहां ठीक होने की रफ्तार काफी धीमी है। हालांकि, इन दो राज्यों में अब तक सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। गुजरात में अब तक 3301 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक 8068 संक्रमित हैं। गुजरात में अब तक 313 और महाराष्ट्र में 1076 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है और ठीक होकर अपने सामान्य जीवन में लौटे हैं।