रांची : झारखंड विधानसभा के सदस्य डॉ. लंबोदर महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया है। महतो बोकारो जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। महतो के पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले भी कोरोना से संक्रमित होने को लेकर चिंतित हैं।
बता दें कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. नेता, मिनिस्टर, पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स से लेकर आम आदमी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. आज रविवार को ही सीएमओ में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिनों सीएम की पत्नी का ड्राइवर समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सीएमओ में लोगों की जांच की गई, जिसमें 17 लोगों के पॉजिटिव मिले.