नई दिल्ली : खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म हो गया है और भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली के अशोका होटल में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, रेसलिंग में सिल्वर पदक विजेता रवि दहिया का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हो रहा है. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी एयरपोर्ट पर ओलंपिक विजेताओं को स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट से टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे. अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है.
वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अशोक होटल पहुंचे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हैं. खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आने लगे हैं. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वापस भारत लौटे रवि दहिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उनके समर्थक व परिवारजन पहुंचे.
ये हैं देश के गौरव
- नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
- रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
- मीराबाई चानू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
- पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
- लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
- बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
- पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज