नई दिल्ली : वायदा बाजार में सोने और चांदी के दाम में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते भी सोने ने रिकॉर्ड हाई के दाम छुए थे. सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते तेज उछाल आया था. इसमें 2000 रुपए की तेजी के साथ 45,724 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बना था.

आज के सोने के दाम
आज के कारोबार में सोने के दाम में रिकॉर्ड उछाल देखा गया. आज की ट्रेडिंग में सोने ने 45 हजार 909 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया था. शुरुआत में ही सोने के वायदा कारोबार में तेजी आई और ए एक फीसदी तक ऊपर चला गया था.
सोने के जून वायदा के दाम
एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने के कारोबार में जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है. इसके जून वायदा कारोबार में शुरुआत में ही 45,892 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

चांदी में भी जोरदार उछाल
चांदी में भी वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है और चांदी के दाम में 43,670 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हो रहा था.
ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम
ग्लोबल बाजारों में सोना 1686.82 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. इसके अलावा चांदी में 15.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा है.

हाजिर बाजार में बंद है कारोबार
सोना और चांदी के हाजिर बाजार के कारोबार में तो कोई हलचल नहीं है क्योंकि इनके हाजिर बाजार का कारोबार बंद है. हालांकि सोने के वायदा कारोबार में रोजाना नए-नए ऊपरी स्तर देखे जा रहे हैं.
