PATNA: राजधानी रांची मे गोल इंस्टीट्यूट के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजीत सिंह ने कहा कि इस वर्ष संस्थान का रिजल्ट बहुत ही अच्छा आया है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ज्यादा अधिक छात्रों का चयन नेट में हुआ है और टॉप टेन मेडिकल कॉलेजों में भी हमारे गोल संस्थान से पिछले वर्षों की तुलना में अधिक छात्रों का नामांकन होने की संभावना है।
संस्थान के संजय आनंद ने कहा कि आज के समय में कोचिंग संस्थानों के रिजल्ट में पारदर्शिता की समस्या देखी जा रही है। हमारी संस्थान शुरुआती दौर से ही रिजल्ट के मामले में पारदर्शिता बनाए रखा है और यही कारण है कि हमारी संस्थान झारखंड ही नहीं बल्कि संपूर्ण पूर्वी भारत के छात्रों एवं अभिभावकों की विश्वास को जीतने एवं उसे कायम रखने में सफलता पाई है।
आनंद वत्स ने कहा कि सभी सफल छात्रों को हमारी ओर से शुभकामना है। गोल इंस्टीट्यूट के काली प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष 6521 छात्र नेट क्वालीफाई किए हैं। जिनमें से 752 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की संभावना है। इस वर्ष हमारे 10 छात्रों ने 680 या उससे अधिक मात्रा कर संस्थान को गौरवान्वित किए हैं।
गोल इंस्टीट्यूट के झारखंड टॉपर आस्था अग्रवाल ने कहा कि मेहनत और नियमित पढ़ाई और माता-पिता का सहयोग संस्थान का सपोर्ट के कारण आज यह सफलता मिली है। तैयारी कर रहे बच्चों को आस्था अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यानी मोबाइल फोन का प्रयोग कम करें ताकि डिस्ट्रक्शन से बच सकें। एनसीईआरटी बुक से ही ज्यादातर रिवीजन किया था।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट
