पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी हाईकमान से बिहार प्रभार जैसे बड़े कार्यो से मुक्त करने का अनुरोध किया है. उनके अनुरोध को मान लिया गया है और भक्त चरण दास को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. खुद सोनिया गांधी ने भक्त चरण दास की नियुक्ति की है. बता दें कि मौजूदा वक्त में भक्त चरण दास मणिपुर और मिजोरम के प्रभारी हैं. शक्ति सिंह गोहिल को बिहार प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है लेकिन वो अभी दिल्ली के प्रभारी बने रहेंगे.
दरअसल, मंगलवार को ही गुजरात से राज्यसभा सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा था कि निजी कारणों से मैंने अपनी पार्टी के आलाकमान से अनुरोध किया है कि अगले कुछ महीनों के लिए मुझे हल्के काम आवंटित की जाएं और बिहार के प्रभार से मुक्त किया जाए.
उल्लेखनीय है कि गोहिल पिछले साल कोविड -19 वायरस से संक्रमित भी हो गए थे. सूत्रों का कहना है कि गोहिल स्वास्थ्य कारणों से ही बिहार का प्रभार छोड़ना चाह रहे हैं. इधर, गोहिल की बिहार प्रभार से मुक्त किए जाने की मांग ने राजग में शामिल बीजेपी और जेडीयू को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया.
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गोहिल के इस ट्वीट ने यह साबित कर दिया कि, कांग्रेस अब धरातल पर नहीं बल्कि ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की पार्टी रह गई है. बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से हकीकत सामने आ गई.