गोड्डा : जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले की सीमा से सटे बिहार राज्य एवं अंतर्राज्यीय जिले के बॉर्डर एरिया को सील किया गया है.

पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा सभी दिहाड़ी मजदूरों/अन्य व्यक्तियों के मूवमेंट को देखते हुए तथा दूसरे राज्यों एवं दूसरे जिले से आ रहे लोगों को जांच किया जाए. सीमा पर (जहां बॉर्डर सील किया गया है) जितने कोरोनटाईन सेंटर बनाए गए है. बाहर से आए लोगों को जांच के बाद 14 दिनों तक उसमें रखना है एवं उसके बाद ही उन्हें उनके गंतव्यों तक जाने की अनुमति दी जाएंगी. सभी थाना प्रभारी इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चत करेंगे.

सभी पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी तथा चेक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए. FCI के वाहन, सब्जी वाहन, दूध वाहन तथा इस प्रकार के रोजमर्रा से जुड़े आवश्यक गाड़ियों को छूट दी गई है. किन्तु बाहर से आने वाले गाड़ियों को चेक करने के उपरांत उचित कागजात होने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा.


संदीप राज की रिपोर्ट