गोड्डा : झारखंड के गोड्डा से एक बड़ी खबर आ रही है. गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के निर्देश पर महागामा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान 5800 किलोग्राम जिलेटिन विस्फोटक लोडेड एक ट्रक को जब्त किया गया. जिसमें 2061 जिलेटिन छड़ प्रत्येक छड़ का वजन 2.78 किलोग्राम है. 200 बंडल सिंगल डेटोनेटर, 50 बंडल डबल डेटोनेटर जप्त किया गया. पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाइएस रमेश के द्वारा एक टीम गठित कर जब्त की गई. विस्फोटक की जांच तथा इनसे जुड़े गिरोह का पकड़ने का निर्देश दिया है.

गौरी रानी की रिपोर्ट