मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक खबर आ रही है. जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के चोर गांव निवासी भोला यादव का पुत्र 10 वर्ष आयुष कुमार अपने चचेरे भाई सुन्नी कुमार के साथ में गांव के ही ढोभरी पोखर के पास बकरी चरा रहा था कि तभी आयुष कुमार का पैर फिसल गया और आयुष कुमार तालाब में गिर गया. आयुष को तालाब में गिरता देख आयुष का चचेरा भाई सन्नी कुमार उसको बचाने गया बचाने के क्रम में सन्नी कुमार भी तालाब में गिर पड़ा और दोनों की डूबकर मौत हो गई. आसपास के और अन्य बच्चों ने सोर मचा कर गांव के ग्रामीणों को बुलाया और सारी बात बताई.
स्थानीय लोगो की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया. ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की जानकारी असरगंज थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इधर, मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर चोर गांव के मुखिया के पति संजय कुमार के द्वारा तत्काल कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को तीन-तीन हजार रुपए दिया गया है. और आस्वासन दिया गया है कि आलाधिकारियों से बात कर और भी साहयता राशि दिया जाएगा.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट