PATNA : बिहार में फर्जीवाड़ा करना तो आम बात हो गया है। दरसरल कबीर कॉलएलाईजर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बड़ी फर्जीवाड़ा किया। आपको बता दें कि इस कंपनी के एमडी डायरेक्टर मुशीर अहमद और उसका भाई वकार अहमद उर्फ मोनू ने बड़ी फर्जीवाड़ा किया। ऐसे में कई लोगों को जमीन के नाम पर करोड़ों रुपए ले चुके हैं।
आपको बता दें कि बिहार समेत कई जिलों से आज बिहार के डीजीपी कार्यालय सरदार पटेल भवन पहुंचे। जहां अपनी शिकायत लेकर बिहार के एडीजी से मुलाकात की है। इसके साथ ही बिहार के एडीजी से मुलाकात कर इन्होंने पूरी बात बताई। अपराधियों ने किसी के 20लाख, तो किसी के साथ 50 लाख,और किसी के 80लाख के साथ लाखों -लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया। और अब यह मामला पूरी तरीके से बिहार के एडीजी के पास पहुंच गया।
आपको बता दें कि ,अधिकतर लोग इसमें फौज के पैसे लगे हुए है। फौज में शोध लोग ड्यूटी में तैनात है जो लोग रिटायर कर चुके उनके परिवार के लोग इसके शिकार हो चुके हैं। कई लोग बेंगलुरु में रहते हैं तो, कई लोग विदेशों में रहते हैं. पटना ने घर के सपने को देखते थे। लेकिन सपने पूरी होने से पहले ही कंपनी का मालिक करोड़ों रुपए कर फरार हो गया।
फिलहाल कोतवाली थाने में इसको लेकर मामला दर्ज भी हुआ और सासाराम में भी इस पर FIR दर्ज हो गए है. लेकिन पुलिस के तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई.अब यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है। अब देखना होगा कि, बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा इसका मुख्य आरोपी सुदामा सिंह जो तमाम लोगों को शिकार बनाया और फरार हो चुका है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट