PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रेमिका ने अपने सीआरपीएफ प्रेमी जवान की चाकू से प्राइवेट पार्ट काट डाला है। मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल का है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोस्टेड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज पीएमसीएच में जारी है। घटना बुधवार की है।
बताया जाता है कि प्रेमिका पटना में ही रहकर पढ़ाई करती है। वह दरभंगा की रहने वाली है। जवान मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। दोनों आपस में करीबी रिश्तेदार भी हैं। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने 29 साल के जवान का पीएमसीएच जाकर फर्द बयान लिया।
गांधी मैदान थाना के अपर थानेदार सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि पुलिस ने जवान की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जवान के बहनोई व अन्य रिश्तेदार पीएमसीएच पहुंच गए हैं।
23 जून को सीआरपीएफ जवान की होनी थी शादी
वहीं CRPF जवान ने फर्द बयान में कहा है कि मैं प्रेमिका से 3 साल से प्यार करता हूं। मेरी शादी किसी दूसरी लड़की से 23 जून को तय हो गई थी। वह लड़की शिवहर की रहने वाली है। 23 जून की शादी को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। इसकी भनक प्रेमिका को लग गई। उसने फोन कर कहा कि पटना आ जाओ नहीं तो जान दे दूंगी। उसकी धमकी के बाद 3 जून को सुकमा से पटना पहुंचा और होटल में रुक गया। 5 जून को वह हमसे शादी का दबाव बनाने लगी। उसने कहा कि मैं आपकी पत्नी बनूंगी। नहीं तो जान दे दूंगी। 5 जून काको उसके साथ सिटी कोर्ट गए और वहां दोनों ने शादी कर ली। उसके बाद फिर दोनों होटल में रुक गए।
बैग से चाकू निकाला और प्राइवे पार्ट काट डाला
जवान ने फर्द बयान में कहा कि बुधवार को दोनों होटल में थे। मैं इनरविर पहने हुए था। इसी बीच उसने कहा कि जिस लड़की से तुम्हारी शादी तय हुई है, उस रिश्ते को खत्म कर दो। ऐसा नहीं करोगे मैं तुम्हरा जान ले लूंगी या अपनी जान दे दूंगी। इतने में वह गई। बैग से चाकू लाया और प्राइवेट पार्ट को काट दिया। चिल्लाते हुए होटल के नीचे आय़ा और होटल कर्मी को इसकी सूचना दी। होटल स्टाफ ने पुलिस को घटना की सूचना दी।