भभुआ : कैमूर जिले में प्रेमिका ने प्रेमी के आदतों से तंग आकर अपराधियों के साथ मिलकर मिलने के बहाने बुलाया और फिर पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी. मामला 16 अप्रैल का है जहां 17 अप्रैल को पुलिस ने डेड बॉडी को पहाड़ी क्षेत्र धरती माई के पास से बरामद किया था. जिसकी पहचान भगवानपुर के सत्येंद्र राम के रुप मे हुई थी. हत्या में प्रयुक्त पत्थर और मृतक का कपड़ा और हत्या में शामिल रहे प्रेमिका उसके पति और एक दूर के रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के धरती माई के पास की है. मृतका के पत्नी ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है. गिरफ्तारी के बाद प्रेमिका प्रेमी के आदतों से तंग आकर अपराधियों के संग मिलकर हत्या कराने की बात स्वीकारी है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया भगवानपुर के विकास मित्र किरण देवी के पति सत्येंद्र राम का 17 अप्रैल को पहाड़ी पर स्थित धरती माई के पास शव बरामद किया गया था. शव के आस-पास मोबाइल का भी नेटवर्क काम नहीं कर रहा था. पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच करते हुए पाया कि मृतक सत्येंद्र राम अपनी प्रेमिका संध्या देवी से मिलने के लिए धरती माई के पास गया था. प्रेमिका संध्या देवी ने एक अपराधी तुफानी पासवान को हत्या करने के लिये बुलाया था जिसके उपर अपहरण, लूट और हत्या जैसे 40 संगीन मामले दर्ज है.
तुफानी पासवान ने सत्येंद्र राम के ऊपर पत्थर से वार कीया और प्रेमिका संध्या देवी ने अपने प्रेमी का हाथ और पैर पकड़ कर उसको मारने में मदद की. जहां पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए प्रेमिका संध्या देवी उसके पति और उसके दूर के रिश्तेदार तूफानी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. तूफानी पासवान के ऊपर सासाराम और कैमूर के थानों में 40 मुकदमा लूट, हत्या और डकैती जैसे दर्ज हैं और कैमूर के सटे यूपी के जिलों में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
अंशु झा की रिपोर्ट