PATNA : बड़ी खबर दानापुर के जानीपुर थाना क्षेत्र की है। जहां गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता एम्स पटना से अपनी बीमार मौसी को देखकर घर लौट रही थी, इसी दौरान युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बया दें युवती जब पटना एम्स से ऑटो में चढ़ी तो उसमें दो युवक सवार थे, जो भूसौला दानापुर उतर गये। उसके बाद वो युवती अकेली पड़ गई।
इसके बाद ऑटो ड्राइवर उसे बग्घा टोला स्थित संतोष होटल के पास ले गया और यह कह कर ऊपर जाने लगा कि ,उसकी मां बीमार है और होटल के कमरे में है, देख कर आता हूं।फिर उसने युवती को बोला कि ,आप नीचे बैठ कर क्या कीजिएगा, ऊपर ही कमरे में आकर बैठ जाइए। इसी दौरान जब युवती को कमरे में ले गया तो वहां तीन युवक पहले से मौजूद थे।
उसके बाद कमरे को बंद कर बारी-बारी से सभी ने उस युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसे रात भर उसी कमरे में बंद रखकर उसकी इज्जत को तार-तार करते रहे। आपको बता दें कि ,दूसरे दिन मौका देखकर युवती फरार हो गई। इस मामले को युवती ने अपनी बड़ी बहन को बताया और बड़ी बहन के साथ जाकर जानीपुर थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें युवती ने लिखित आवेदन दिया है कि, धीरज, गोलू, रमेश उर्फ नेता और बुच्चिया ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बता दें घटना 18 मार्च को घटित हुई वहीं युवती ने लिखित शिकायत दी तो 20 मार्च को जानीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। जिसमें पास्को एक्ट लगाते हुए सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाया है। इस मामले पर फुलवारीशरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसमें से धीरज, विशाल उर्फ गोलू और बुच्चिया शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट