पटना : राजधानी पटना से एक सर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आ रही है. जहाँ शराब के नशे में युवती बर्थडे पार्टी करती नजर आ रही है. दरअसल यह मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके का है. जहाँ शिवपुरी इलाके के एक होटल अपने पुरुष मित्र के साथ एक युवती शराब के नशे में बर्थडे पार्टी करती है जिसके बाद पुलिस को खबर लगती है तो पुलिस मौके पर पहुंचती है और उस लड़की को गिरफ्तार किया. लेकिन उस दौरान होटल के कमरे में शराब के नशे में मौजूद युवती का पुरुष मित्र खिड़की से कूदकर भाग गया. कमरे से पुलिस ने एक खाली और एक भरी हुई शराब की बोतल बरामद की है.
इस मामले में होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसने बताया कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की एक लड़की ने अपने बर्थडे के लिए रूम बुक कराया था. उसके कहने पर कमरे को सजाया गया था. उसका बर्थडे सेलिब्रेट करने उसकी कई महिला मित्र और पुरुष मित्र पहुंचे थे और सभी पार्टी सेलिब्रेट कर लौट गए थे.
लेकिन एक पुरुष मित्र उसके साथ होटल के कमरे में ठहर गया. और इसी दौरान शिवपुरी इलाके की एक ज्वेलरी दुकान में लूट हो गई. मौके से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद होटल के सीसीटीवी विजुअल को खंगालने पहुंची पुलिस को देख लड़की और उसका पुरुष मित्र खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हालांकि उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से लड़की की जांच की तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई.
पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान एक युवती नशे की हालत में गिरफ्तार हुई है. उसे फिलहाल जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. होटल के कमरे से फरार हुए लड़की के पुरुष मित्र की तलाश अभी जारी है.
संजय कुमार की रिपोर्ट