बिहार : दानापुर के नासरीगंज में आज तड़के 5:30 बजे के लगभग एक 21 साल की युवती ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिसको लेकर के परिवार वालों ने अनुमंडल अस्पताल में जांच कराई वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर बिना पोस्टमार्टम के घरवालों को वापस घर भेज दिया। उनका आरोप है की अस्पताल में उन्हें पूर्ण सहयोग नहीं देते हुए ऐसा कृत्य किया गया है।
वही 4 घंटे बाद मृतका के घर पहुंची दानापुर पुलिस यह जानकारी दे रही है कि लड़की ने जिस स्थान पर फांसी लगाई है उसे घर वालों ने हटाकर साफ सुथरा कर दिया है और लड़की के द्वारा चिट्ठी भी लिखी गई है जिस पर वह अपने आत्महत्या करने की गुत्थी को प्रेम प्रसंग के रूप में बताते हुए माता-पिता से माफी मांग रही है परिवार वालों ने इसकी जानकारी पूर्व में भी दी थी। फिलहाल दानापुर पुलिस के द्वारा तहकीकात की जा रही है।
-अनामिका की रिपोर्ट