बेगूसराय : जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही फिर एक बार देखने को मिली. जहां बिजली विभाग के लापरवाही के लापरवाही के कारण एक सात वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल गांव की है. मृतक बच्ची की पहचान मंझौल पंचायत-1 निवासी विजय साहनी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया की आज सुबह लक्ष्मी घर के पास ही खेल रही थी जिसके दौरान गिरे हुए एलटी तार में सपने से करंट लग गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पिछले 20 दिनों से बिजली का तार गली में गिरा हुआ था. लेकिन बिजली विभाग की तरफ से इस पर किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं की गई हैं. परिजनों ने आक्रोशित होकर मंझौल स्तिथ पुस्तकालय चौक को जाम कर दिया.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट