PATNA : बिहार में नए संसद को लेकर घमासान तेज है। एक तरफ विपक्षी विरोध कर रहे है। तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जब हाईकोर्ट ने पटना म्यूजियम पर टिप्पणी की थी। तो वह दिन नीतीश कुमार भूल गए। जब न्यायालय ने कहा था कि यह बेफिजूल खर्ची है। साथ ही उन्होंने बता कि नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ी।
क्योंकी पूरे तरीके से संसद भवन जर्जर हो गया था, कभी भी हादसा हो सकता था। 25 साल पहले ही उसे रिजेक्ट किया गया था। वहीं सीएम नीतीश कुमार के नीतिआयोग की बैठक में नहीं शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव की एक कहानी है कि जब रोने का मन होता है तो आंख में गड़ी खूंटी। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अभी नीति आयोग गड़बड़ दिखेगा।
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार यदि पैसा ना दे तो बिहार की बत्ती बुझ जाएगी। जदयू को एक दिवसीय उपवास महाधरना देने के पहले पटना म्यूजियम पर न्यायालय की टिप्पणी को याद करना चाहिए और इसी टिप्पणी के आधार पर नीतीश कुमार को इस्तीफा भी दे देना चाहिए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट