पटना : बीते दिन विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार के बीच काफी अनबन हुई थी. इस मामले में बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सदन में घटिया शब्दों का प्रयोग किया वो शब्द मैं कह भी नहीं सकता.

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से भी भूल हुई है जो उन्होंने लालू यादव को विधानमंडल का नेता बनाया था. तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया था आज इसी का नतीजा है कि तेजस्वी सदन में ऐसी घटिया बात बोल रहे हैं.

संजय कुमार की रिपोर्ट