PATNA: भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरीराज सिंह पटना पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने साफ किया वह मुसलमानों के विरोधी नहीं है।
राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे बर्बाद करने के लिए 100 करोड़ खर्च किए इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला कहा कि “जो पूरे देश को बर्बाद करने पर पड़े हुए हैं, जो पूरी पार्टी को खुद बर्बाद कर रहे हो उनको कौन बर्बाद कर सकता है, वह जब भी कोई वक्तव्य देते हैं अपने आप में हास्यास्पद होता है”।
जदयू एमएलसी गुलाम गौस के उस सवाल का जवाब देते हुए गिरीराज सिंह ने कहा कि हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने बिल्कुल सही कहा है। मैं उनका धन्यवाद देता हूं । मैं गांव में भी देखता हूं कि पसमांदा पहले छठ करते थे। लेकिन कट्टरपंथियों ने समाज में जहर घोलने का काम किया है। मैं बार-बार कहता हूं मुसलमानों से मुझे कोई नफरत नहीं है, कोई गुरेज नहीं है।
लेकिन कट्टरपंथी देश के लिए खतरनाक हैं। जो देश के माहौल को बिगाड़ रहे हैं। ओवैसी जैसे लोग और उत्तर प्रदेश के दो-चार नेता देश को बर्बाद कर रहे हैं। देश के माहौल को खराब कर रहे हैं। गुलाम गौस ने बिल्कुल सही कहा है मैं तीसरी बात कहता हूं। बिहार में उपचुनाव हो रहा है देश के वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टी है। जो आज बिहार में महागठबंधन के रूप में आज मुसलमानों के वोट की चिंता सबको है फिर एक जातिवाद की भी चर्चा होती है लेकिन हिंदुओं का क्या होगा। देश की राजनीति और उपचुनाव जो यहां राजनीति की दशा और दिशा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने बीते दिनों कहा था जो जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं मानेंगे उनका वोटिंग राइट हम छीन लेंगे। इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था हिम्मत है तो वोटिंग राइट्स छीनकर दिखाएं गिरिराज सिंह। इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा ” देश को दुनिया की ऊंचाई पर ले जाना है जिस देश का जनसंख्या पूरे दुनिया का 18 से 20% हो जिसके पास जमीन ढाई प्रतिशत हो और जल 3:00 4% हो, चाइना 1 मिनट में 10 बच्चे पैदा करता है। तो वहीं भारत में 1 मिनट में 31-32 बच्चे पैदा हो रहे हैं। यह देश के विकास के लिए है सामाजिक समरसता के लिए है और देश के लोकतंत्र के लिए भी है अखंड भारत में बहुसंख्यक को की आबादी गिरी और पाकिस्तान से लोकतंत्र साफ बांग्लादेश से साफ भारत के अंदर भी आप देख ले कश्मीर से लेकर बंगाल केरल जहां-जहां बहुसंख्यकओं की आबादी गिरी है। वहां सामाजिक समरसता टूटा है और लोकतंत्र पर खतरा पैदा हो गया है।”
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट