पटना : भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या में आज 100 करोड़ के पार पहुंच गई. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पटना के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. हेल्थ वर्करों को उन्होंने शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मेड इन इंडिया वैक्सीन आया तो उस समय पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करनी चाहिए, डॉक्टरों की तारीफ करनी चाहिए, वैज्ञानिकों की तारीफ करनी चाहिए. लेकिन लोग बुराई कर रहे थे, गालियां दे रहे थे. कह रहे थे मैं नहीं लूंगा वैक्सीन यह बीजेपी का वैक्सीन है. वैसे मैं जानता हूं कि उनके पिताजी तो ले लिया अपनी भी छुपा कर ले लिया होगा.
पूरी दुनिया में जब हम संज्ञा ढांचा को मानते हैं, भारत को मानते हैं, पूरी दुनिया को मांनते हैं, यूएनए को मानते हैं तो कुछ ऑब्लिगेशन को भी हमें पूरा करना पड़ता है. जो भारत ने वैक्सीन बनाया तो कुछ वैक्सीन हमने उन देशों को भी दिया जिन्हें यूएनए को देना चाहिए था, ऑब्लिगेशन को पूरा किया. उस पर भी लोगों ने राजनीति किया.
हमारे बच्चे मर रहें, देश से बाहर वैक्सीन दिया जा रहा है यानि नरेन्द्र मोदी जो अच्छे काम करें, केवल उसका बुराई करना है. लेकिन दिसंबर तक हमने लक्ष्य रखा था और बिहार को दिसंबर तक 6 महीने में छह हजार पूरा करना था लेकिन आज अक्टूबर 21 तारीख है लगभग आज हम साढ़े छह करोड़ पर बिहार में पहुंच गए हैं और देश में सौ करोड़ के ऊपर पहुंच गया.
आगे उन्होंने कहा, यह जज्बा मोदी के दृढ़ संकल्प का केवल नहीं है. यह जज्बा भारत के तमाम वैज्ञानिकों ने फ्रंटलाइन जो यह सब मिलकर इसको लेने का काम किया है और आज पूरे दुनिया में भारत एक नंबर वैक्सीन में पहुंच गया है. जो कह रहा है जिसका डाटा का कोई मतलब नहीं है वह डाटा क्या होता है लेकिन भारत का डाटा नाम पता के साथ और भारत के पीएम को धन्यवाद जिन्होंने दुनिया को लोहा मानने का काम किया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट
