PATNA : बाबा पटना पहुंच चुके है, लेकिन बिहार की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि बाबा का स्वागत करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा जब आप शाम में तरेत पाली स्थान पर पहुंचेंगे। तब आपको जिन लोगों ने जिस मानसिकता से गांधी मैदान को सरकार ने नहीं दिया यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है।अगर वहां मुसलमानों के लिए ईद के नमाज अदा करने की छूट दी जा सकती है देश को गाली दे नमाज के बाद इसके लिए किया जा सकता है ।
साथ ही गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा सरकार नहीं चाहती । इनका कार्यक्रम जो इनका मुहिम है ।भारत के सनातन को जगाने का वह मुहिम फेल कर जाए। इतना ही नहीं गांव की कहावत है कहीं गाय के शराप से कसाई नहीं मरता आज आप देख रहे होंगे लोगों में उत्साह है और इस सदी में सनातन जागरण को जागृत होने से कोई रोक नहीं सकता है।
वहीं अलर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह कौन है । धीरेंद्र शास्त्री ,कोई विदेशी नहीं है। यह किस चीज का प्रचार करते हैं। सनातन का प्रचार करते हैं क्या यह पाकिस्तान जाकर प्रचार कर रहे हैं। जो अनुमति चाहिए अगर भारत के अंदर भी कोई थ्रेट देता है। कोई प्रचार रोकने की कोशिश करता है, तो यह कहां जाएं।
तेज प्रताप यादव द्वारा विरोध किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा राजनीतिक विरोध हो रहा है ,यह सनातन का प्रचार करते सनातन को जागृत करते सनातन को जागृत करते देखने में सरकार विफल है,क्योंकि यह सरकार 33 साल से राज कर रही है। लेकिन आज तक यह बताने में अक्षम है कि 33 साल में अति पिछड़े को क्या दिया। अति महादलित को क्या दिया दलित को क्या दिया यह बताने में अक्षम है । यह सरकार इसीलिए ऐसे साधु-संतों को अपमानित करना रोकना यही काम है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट