PATNA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत बता दिया है। जिसके बाद अब राजनीतिक बवाल मचनी तय है। शुक्रवार को छत्तीशगढ़ में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अगर गांधी के हत्यारा हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं। वो भारत में ही पैदा हुए हैं। औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं। जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता की सही सपूत नहीं हो सकते हैं।’
दरअसल, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हाल की हिंसा का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में अचानक औरंगजेब की ‘औलाद’ (संतान) ने जन्म लिया है। इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया और कहा- ‘गोडसे की औलाद’ कौन है। वहीं दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए गोडसे को भारत का सपूत बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर आतंक फैलाने और धर्म परिवर्तन को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार आएगी तो धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाएगी। इसी कानून के तहत धर्मांतरण होगा। इससे इतर कोई धर्मांतरण होगा। इससे इतर कोई धर्मांतरण हुआ तो जेल भेजा जाएगा।