PATNA -बिहार सरकार द्वारा हिंदुओं के साथ भेदभाव करने के सवाल पर बीजेपी के नेता और केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सुबह सुबह अचानक राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल राजेंद्र बिश्वनाथ से मिलकर ज्ञापन सौंपा । गिरिराज सिंह के साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद थे । गिरिराज सिंह का कहना था की शिक्षकों को लेकर जो फरमान जारी किया गया है वो तुगलकी फरमान है, इस खारिज किया जाए । राज्यपाल से मुलाकात के बाद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला।गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार की सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। बेगूसराय में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवलिंग को तोड़ा और चार दर्जन हिंदुओं का फंसाकर जेल भेज दिया गया। दुर्गापूजा को लेकर सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया है। दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है जबकि शुक्रवार रहता तो छुट्टी दे देते हैं, मुसलमानों का त्योहार होता है तो बिहार की सरकार छुट्टी दे देती लेकिन हिंदुओं तो तबाह और बर्बाद किया जा रहा है।