पटना : बिहार सरकार ने सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही महिला कैंडिडेट्स के लिए बड़ी घोषणा की है. इस घोषणा के अनुसार बिहार की सामान्य श्रेणी की कैंडिडट्स अगर बीपीएससी या यूपीएससी की प्री परीक्षा यानी पहली स्टेज पास कर लेती हैं तो उन्हें सरकार द्वारा एक लाख रुपए की राशि इंसेंटिव के तौर पर दी जाएगी. यही नहीं साल 2021 में जो महिलाएं इन दोनों में से कोई भी प्री परीक्षा पास कर चुकी हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
ये राशि कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए दी जाएगी ताकि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े. चयनित कैंडिडेट्स को ये राशि वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूसीडीसी) द्वारा दी जाएगी.
क्या कहना है सरकार का
इस बारे में बात करते हुए डब्ल्यूसीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर हरजोत कौर बम्हारा ने कहा कि सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में बिहार की महिलाओं के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की है. जो महिलाएं 2021 में आयोजित यूपीएससी या बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल रही हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
ये नियम मानना होगा
इस बारे में डब्ल्यूसीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर हरजोत कौर बम्हारा ने आगे कहा कि ये इंसेंटिव केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को मिलेगा जिन्हें सिविल सर्विसेस एनकरेजमेंट स्कीम्स के अंतर्गत किसी और प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले बिहार सरकार की विभिन्न स्कीम्स केवल आरक्षित श्रेणी के लिए थी लेकिन इस योजना का लाभ सामान्य श्रेणी की महिला कैंडिडेट्स भी उठा सकती हैं. ये राशि सरकार द्वारा सीधे कैंडिडेट के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है जो तीन दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है.