पटना : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 61 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाऐंगे. बिहार में आए दिन सड़क दुर्घटनाऐं होती रहती हैं. इन घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. आपको पता होगा पहले लोगों को ड्राइविंग सिखाने के लिए सिर्फ सरकारी ड्राइविंग स्कूल हुआ करते थे लेकिन अब सरकार ने निजी क्षेत्र में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. इसके लिए आपको परिवहन विभाग में कोई संस्थान या व्यक्ति आवेदन दे सकता है.

राज्य के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निजी क्षेत्र में इच्छुक संस्थानों या व्यक्तियों द्वारा आधुनिक तकनीकी आधारित मोटरवाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना शुरु की जा रही है. इसके तहत ट्रेनिंग स्कूल खोलने वाले को 20 लाख रुपया अनुदान के रूप में दिया जाएगा.

मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए जिलों को जिलावार तीन श्रेणी में बांट गया है. बड़े जिले को ए श्रेणी में रखा गया जिसमें तीन ड्राइविंग स्कूल खोले जाएंगे. मध्यम जिलों को बी श्रेणी में रखा गया है, जिसमें दो ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे जबकि सी श्रेणी के जिले में एक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे.