द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज जेनेरिक आधार दवाओं का आउटलेट खोला गया. जेनेरिक आधार एक फार्मा स्टार्ट अप है. जिसकी स्थापना दो साल पहले 18 साल के नौजवान अर्जुन देशपांडे ने की है. पटना में कंपनी के आउटलेट को खोलने के बाद अर्जुन देशपांडे ने कहा कि देश में सर्वे के अनुसार 60 फीसदी लोग रोजमर्रा की दवाइयों का खर्च नहीं उठा पाते हैं.

उन्होंने कहा कि इसीलिए जेनेरिक आधार के द्वारा दवाइयां बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी. दवाइयां 50 से 80 फीसदी कम मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. अर्जुन देशपांडे का लक्ष्य है कि देश में हर व्यक्ति को दवाइयां सस्ती दरों पर मिले. इसलिए देश भर के विभिन्न शहरों में 100 से अधिक दवाइयों के आउटलेट खोल दिए गए हैं. जिसमें आज पटना भी शामिल हो गया.

अर्जुन देशपांडे ने बताया कि बिहार के चार जिलों में जल्द से जल्द 500 आउटलेट खोलने की तैयारी है. जेनेरिक स्टोर में जो दवाइयां ग्राहकों को दी जाती है वह जीएमपी एवं डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित निर्माता है. ग्राहकों को दी जाने वाली जेनेरिक दवाइयां इसलिए उनसे खरीदी जाती है. पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद हैं. कंपनी के निदेशक अर्जुन देशपांडे ने बताया कि देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा भी जेनेरिक आधार से जुड़कर इसके विस्तार में सहयोग कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट