मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. जेनेलिया करीब दस साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. वह आखिरी बार रितेश देशमुख के साथ फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आईं थीं. उसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया मगर उसमें उनका कैमियो था. अब जेनेलिया एक बार फिर रितेश के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपनी फिल्म मिस्टर मम्मी का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. फिल्म में रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आने वाले हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जो लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
जेनेलिया ने सोशल मीडिया फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं. जहां जेनेलिया मुस्कुरा रही हैं वहीं रितेश परेशान नजर आ रहे हैं. जेनेलिया ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- एक ट्विस्टिड हंसी की राइड और कहानी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. अपने दिल से हंसने के लिए तैयार हो जाइए और आपके पेट में दर्द होने वाला है. जेनेलिया के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स करके उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. वह पोस्ट पर कमेंट करके रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं. इतना ही नहीं एक बार फिर जेनेलिया और रितेश को साथ में देखकर फैंस बेहद खुश हैं.
ये होगी कहानी
मिस्टर मम्मी कॉमेडी ड्रामा की पंच लाइन पर लोगों को गुदगुदाएगी, और इसकी कॉमिक टाइमिंग देखने लायक होगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी विचारधार जब बच्चे की बात आती है तो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो जाती है. लेकिन नियति ने इन चाइल्डहुड स्वीटहार्ट के लिए कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और अहसासों की ऊबड़-खाबड़ सवारी के साथ कुछ और ही योजना बनाई है!
मराठी फिल्म में भी आएंगी नजर
आपको बता दें जेनेलिया मराठी फिल्म वेद में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसे रितेश देशमुख डायरेक्ट कर रहे हैं. जेनेलिया के कमबैक के साथ ये रितेश का डायरेक्शन में डेब्यू भी है.