द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना मरीजों के लिए बिहार में कई जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जहां मरीजों का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में गया के एएनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुछ अजीब सा वाकया हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आइसोलेशन वार्ड में जबरन दो संदिग्ध घुस गए और उन्होंने एक युवक को दवा खिलाई और जबरन गले मिले. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दोनों भाग निकले. जिसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया.

हंगामा होने के बाद एक संदिग्ध युवक को बाद में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक का नाम वीरेंद्र चौधरी है. वह गया के अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (एम्स) में सोनोलॉजिस्ट है. जिसे फिलहाल क्वॉरेंटाइ सेंटर में रखा गया है. वहीं दूसरा युवक भाग निकला. उस युवक ने किट पहना हुआ था, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी.

