GAYA : गया पुलिस लगातार गया जिले में मादक पदार्थ विक्रय भंडारण कारोबार में लगे तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। इस क्रम में बीते दिन गया जिले से धनगाई थाना क्षेत्र से 2529 किलोग्राम डोडा बरामद की थी। इसी कड़ी में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस कार्य में लगे कारोबारी को 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ गया पुलिस विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ब्राउन शुगर का अनुमानित मूल्य दो करोड़ आका गया है। वहीं कारोबारी विवेक कुमार गुजरात के ड्रग फैक्ट्री से ब्राउन शुगर गया लाया था। गुजरात फैक्ट्री से कारोबारी तालुकात है। मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल के द्वारा गुजरात फैक्ट्री में छापेमारी की गई तो वहां से 513 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसके अनुमानित मूल्य 1026 करोड़ रुपया आका गया था.मुंबई पुलिस व एंटी नारकोटिक्स सेल के टीम वहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तब गया पुलिस तत्परता से बुनियाद थाना के रहने वाले विवेक कुमार कारोबारी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए है. इसके पास से दो बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद की गई है। इस तरह से गया पुलिस मादक पदार्थ में बड़े कारोबारी को गिरफ्तार की है.जो भी इस कार्य में लगे है जल्द गिरफ्तार की जाएगी।
पटना से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट