द एचडी न्यूज डेस्क : सूबे में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे के हालत बिगड़ते हुए दिखायी दे रहे हैं. गया के डिप्टी मेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद गया से लेकर पटना के नगर विकास एवं आवास विभाग में हड़कंप मच गया है. डिप्टी मेयर का सैंपल दोबारा जांच के लिए पटना भेजा गया है.
सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि इनका सैंपल पुन: जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है. रिपोर्ट पटना से पॉजिटिव आती है तो निगम के उन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मियों की भी जांच कराई जाएगी जो इनके संपर्क में रहे होंगे. वहीं जिले के एक बैंक की महिला कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना वार्ड के नोडल अफसर डॉ. एनके पासवान ने बताया कि महिला को लेवल टू में शिफ्ट कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गया के डिप्टी मेयर गुरुवार को ही नगर विकास एवं आवास विभाग में आए थे. जहां वे कई सेक्शनों में गए थे. एक-दो पदाधिकारियों से भी मिले थे. डिप्टी मेयर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही गया से लेकर पटना के ऑफिस तक हड़कंप मच गया है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 264 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. डाक्टरों ने उन्हें फिलवक्त होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी, ताकि संक्रमण के पुन: शिकार होने से बच सकें. राज्य में अबतक 5631 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी कोरोना के राज्य में 1919 एक्टिव मरीज हैं, जबकि अबतक 4941 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.