नई दिल्ली : कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के खिलाफ जंग के मैदान पर अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर उतर आए हैं. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे गौतम गंभीर ने इस जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए अपना योगदान देने का ऐलान किया है.

इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दुनिया भर में 47,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 64 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गौतम गंभीर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देने का ऐलान किया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइए.

आपको बता दें कि आज (2 अप्रैल) की तारीख गौतम गंभीर की जिंदगी में बहुत मायने रखती है. 9 साल पहले आज ही के दिन गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेलकर भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था.

गंभीर ने इससे पहले कहा था कि उनकी गौतम गंभीर फाउंडेशन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम करा रही है जिनको कोराना वायरस के लॉकडाउन के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके तहत गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में गरीब लोगों को फुड पैकेट बांट रहे हैं. 58 टेस्ट मैच और 147 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज गंभीर 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एक दिवसीय विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का अहम सदस्य रहे हैं. 2011 के वर्ल्ड कप मैच में उन्होंने 122 गेंदें खेलकर 97 रन बनाए थे.

