द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. गौरव भाटिया ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए का हौसला आसमान में पहुंच गया है. बिहार का चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के गढ्ढे को 15 साल में भरा है. हमने कोरोना का टीका मुफ़्त देने की बात कही है. विपक्ष को इससे दर्द हो रहा है. क्या विपक्ष नहीं चाहता बिहार के लोगों को मुफ़्त टीका मिले. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा है. यहां बेटी की शादी में शोरूम से गाड़ियां लूट लेते थे. फिरौती के कौल मुख्यमंत्री आवास से आने लगे थे. यहीं जंगलराज था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी टेलिविज़न से बिहार के लोगों से बात करती हैं. कांग्रेस की अध्यक्षा कब बिहार आएंगी ये पता ही नहीं है. दूसरे लालू यादव है. उनका चेहरा हीं सामने नहीं आने दे रहे हैं. चेहरा सामने आएगा तो जंगलराज की याद ताज़ा हो जाएगी. मछली जल के बिना रह सकती है लेकिन कांग्रेस और राजद सत्ता के बिना नहीं रह सकते हैं. इन्होंने सत्ता में आने के लिए माले से गले मिल लिया.
राष्ट्रीय प्रवक्ता यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से जनता का मेल नहीं है और लालटेन में तेल नहीं है. आरजेडी का मतलब है. रंगदारी, जंगलराज और डकैती. आम जनता जातपात से उठकर विकास चाहती है. हम त्याग की बात करते हैं, ये लूट की बात करते हैं. अगर आप सेवा भाव रखते हैं तो कोई एंटी इंकम्बेंसी नहीं होता है. आप जानवरों का चारा नहीं छोड़ते आप लोगों का हिस्सा क्या छोड़ेगे. कांग्रेस और राजद में भ्रष्टाचार का कंपीटिशन है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट