पूर्णिया : जिले के बायसी थाना क्षेत्र के मदीना मार्केट के निकट अचानक एक चाय दुकान में रखी गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. देखते ही देखते दुकान की चारों ओर आग अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रखे लाखों की सामान जलकर राख हो गया.
बताया जा रहा है कि पहले एक चाय के दुकान में आग लगी. उसके बाद चार दुकान में आग पकड़ ली और चारों दुकान जलकर राख हो गई. बता दें कि लॉकडाउन होने के कारण सभी दुकान बंद थी. चाय के दुकान में रखा सिलेंडर में कैसे आग लगा पता नहीं चल पाया है.
वहीं स्थानीय लोग जब दुकान से आग निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना वायसी प्रखंड में अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.