बोकारो : जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर वन पानी टंकी के समीप आयर खटाल में रामजी यादव के घर घरेलू गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. घटना में एक महिला समेत चार लोग झुलस गए. सभी झुलसे लोगों की इलाज अस्पताल में करायी जा रही हैं.
गृहस्वामी शांति देवी ने बताया कि वो स्नान कर रही थी तभी घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि घर के परखच्चे उड़ गए तथा हजारों रुपए के समान जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर की गाड़ियां आकर आग की लपटों पर काबू पाया गया. मौके पर सिटी पुलिस भी पहुंची. सभी झुलसे लोगों की इलाज अस्पताल में कराई जा रही हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट