PATNA : बिहार में शराबबंदी के 7 साल पूरे होने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार करने से शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे है। इसको लेकर बिहार पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चला जा रहा है। लेकिन शराब पीने और बेचने वाले बाज नहीं आ रहे है। वहीं इस अभियान में कहीं न कहीं पुलिस को सफलता भी मिली है। तो कहीं निराश भी हो जाते है।
इसी कड़ी में राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि गुरुवार की रात रोड नंबर 1 में छापेमारी कर 2 कार से 5 लाख कि विदेशी शराब बरामद की। वहीं मारुति और वैगनआर में 17 पेटी शराब डिक्की में रखी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने मारुति पर सवार शराब तस्कर राहुल को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि वैगनआर कार में बैठा तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया। पुलिस राहुल को लेकर देर रात तक उसके सहयोगी तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन पुलिस की तमाम कोशिश को अपराधी असफल करने में लगे है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट